5 जनवरी से नानाखेड़ा स्टेडियम में लगेगा तेजस्वी शिविर
2 हजार भैया एवं 500 विषय प्रभारी आधारभूत विषयों से कराएंगे परिचित-कार्यक्रम स्थल का हुआ भूमिपूजन
उज्जैन। विद्या भारती मालवा द्वारा आधारभूत विषयों पर आधारित तेजस्वी शिविर का तीन दिवसीय आयोजन 5, 6, 7 जनवरी को नानाखेड़ा स्टेडियम में किया जाएगा। जिसमें विद्या भारती मालवा के 2 हजार भैया एवं 500 विषय प्रभारी, संरक्षकों के मार्गदर्शन में शारीरिक शिक्षा, नैतिक, आध्यात्मिक, योग, संगीत तथा संस्कृत शिक्षा पर अपनी योग्यता एवं गुणवत्ता से परिचित कराएंगे।
कार्यक्रम स्थल नानाखेड़ा स्टेडियम का भूमिपूजन संुदरकांड पाठ के तेजस्वी शिविर के संयोजक सुभाषचंद्र नागर, सहसंयोजक हिम्मतसिंह जामलिया, शिविर प्रभारी कैलाश धनगर, महाप्रबंधक हरिशंकर तथा प्रबंधक मदन राठौर, महेन्द्र भगत, राजेश त्रिवेदी की उपस्थिति में किया गया। नागर के अनुसार विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास में शैक्षणिक विषयों के साथ आधारभूत विषयों का बहुत बड़ा योगदान होता है और विद्या भारती इसी शिक्षा के मापदंडों के साथ अपने भैया, बहनों के सर्वांगीण विकास में सदैव तत्पर है।