जिला चिकित्सालय में आए रेबिज इंजेक्शन, मरीजों को लगाए
उज्जैन @ नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में जिला चिकित्सालय में रेबिज इंजेक्शन खत्म हो गए थे और कुत्ते के काटने पर खुद पीडि़त को यह इंजेक्शन खरीदकर लगवाना पड़ रहे थे। १९ दिसंबर को रेबिज इंजेक्शनों की पहली दो हजार इंजेक्शनों की खेप आई है।
२ हजार इंजेक्शनों की आपूर्ति, एक हजार का स्टाक जिला चिकित्सालय में जिला चिकित्सालय में २४ नवंबर को रेबिज इंजेक्शन का स्टाक खत्म को गया था। इसके बाद से कुत्त्ता काटने से मरीज खुद इंजेक्शन लाकर उपचार करा रहे थे। इंजेक्शन आने के बाद २० दिसंबर बुधवार को २९ लोगों को तथा २१ दिसंबर गुरुवार को २५ लोगों को रेबिज का इंजेक्शन जिला चिकित्सालय में लगाया गया। कंपाउंडर सलीम खान ने बताया कि फिल्हाल जिला चिकित्सालय को एक हजार इंजेक्शनों का स्टाक दिया गया है। शेष एक हजार इंजेक्शन माधव नगर चिकित्सालय व अन्य डिस्पेंसरियों में भेजें गए हैं।