top header advertisement
Home - उज्जैन << नाश्ते के समय पहुंचाया भोजन, जवानों ने स्टेशन पर ही छोड़ दिए पैकेट

नाश्ते के समय पहुंचाया भोजन, जवानों ने स्टेशन पर ही छोड़ दिए पैकेट


उज्जैन @ गुजरात चुनाव सम्पन्न कराने के बाद सेना के जवान विशेष ट्रेन से कानपुर के लिये रवाना हुए हैं। जवानों को उज्जैन में आईआरसीटीसी की ओर से सुबह स्टेशन पर नाश्ता दिया जाना था लेकिन ट्रेन 6 घंटे लेट होने के कारण मेन्यू बदलकर सुबह उन्हें सीधे भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये जिन्हें लेने से कमांडेंट ने इंकार कर दिया।

सेना के जवानों को लेकर विशेष ट्रेन सुबह उज्जैन स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 1 पर पहुंची। आईआरसीटीसी की ओर से ठेकेदार के कर्मचारी भोजन के 475 पैकेट लेकर प्लेटफार्म पर आ गये। इनमें से कुछ पैकेट जवानों में बांट भी दिये गये लेकिन कमांडेंट ने भोजन के पैकेट लेने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि नाश्ते के समय भोजन क्यों उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां मौजूद ठेकेदार के कर्मचारियों ने बताया कि पहले हमें नाश्ते का आर्डर मिला था लेकिन ट्रेन 6 घंटे लेट होने के कारण मेन्यू बदल दिया गया और सीधे भोजन तैयार करने के निर्देश मिले इसी कारण भोजन पैकेट लेकर स्टेशन पहुंचे थे लेकिन कमांडेंट ने यह पैकेट लेने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि भोजन भोपाल से लेंगे। वहीं भोजन के 475 पैकेट प्लेटफार्म पर ही रखे रह गये।

Leave a reply