दवा बाजार में क्यों मचा हडकंप ....
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की 12 सदस्यीय टीम ने उज्जैन के दवा बाजार में आधा दर्जन से अधिक दवा दुकानों पर मारा छापा फैंसी ड्रिल सिरप की मिसयूज की शिकायत पर कर रहे हैं जांच इस सिरप में कोडियम फासफोरस नामक पदार्थ होता है जो नारकोटिक्स के तहत आता है।टीम सभी दवा दुकानों से इस सिरप के कागज चेक कर रही है कार्यवाही जारी। ग्वालियर से आए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के असिस्टेंट कमिश्नर धर्मराज के साथ 12 सदस्यीय टीम उज्जैन पहुची टीम को शिकायत मिली थी की उज्जैन के दवा बाजार में फैंसी ड्रिल सिरप का मिसयूज हो रहा है टीम ने अलग अलग दवा दुकानों पर जाकर इस सिरप की जाँच की और इस सिरप को कंहा कंहा दिया है इस संबंध में दवा दुकान संचालको से कागज लिए टीम ने अभी तक आधा दर्जन दवा दुकानों पर जाँच शुरू की है और अभी जाँच जरी है |