तीन दिवस मंडी में रहेगा अवकाश
उज्जैन | दिनांक 23 दिसंबर माह का चतुर्थ शनिवार को बैंक बंद होने एवं 24 दिसंबर को रविवार रहने तथा 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व का शासकीय अवकाश होने से मंडी बंद रहेगी | उक्त तीन दिवस को मंडी में कृषि उपज नीलामी नहीं होगी | मंडी अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला द्वारा किसानों से निवेदन किया है कि शनिवार से सोमवार तक मंडी का अवकाश होने से अपनी फसल विक्रय हेतु ना लावें |