केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री गेहलोत उज्जैन, नागदा तथा आलोट के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे
उज्जैन । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत 23 दिसम्बर को उज्जैन जिले के भ्रमण पर आयेंगे। श्री गेहलोत 23 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे उज्जैन में दिव्यांगजन पार्क के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 5.45 बजे स्मार्ट सिटी उज्जैन प्रोजेक्ट के अंतर्गत रामघाट पर आयोजित महाशिप्रा आरती तथा मल्लखम्ब के कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री गेहलोत 25 दिसम्बर को दोपहर 01 बजे नापगदा में आयोजित लाईफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के बाद शाम 4 बजे नगर पालिक परिषद नागदा द्वारा अटल निसर्ग उद्यान नागदा में श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी के जन्मोत्सव पर आयोजित अटल मेले के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत 26 दिसम्बर को प्रात: 09 बजे नागदा से प्रस्थान कर 10 बजे आलोट जिला रतलाम पहुँचेंगे। वहां पर आप 11 बजे महावीर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 2 बजे खेड़ापति हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। श्री गेहलोत इसी दिन अपरान्ह 3 बजे उन्हेल जिला झालावाड में जैन तीर्थ नागेश्वर मंदिर में दर्शन करनें के बाद नागदा लौटेंगे। अगले दिन 27 दिसम्बर को नागदा से दिल्ली को प्रस्थान करेंगे।