मध्याह्न भोजन व्यवस्था से खाद्य आयोग के सदस्य प्रसन्न हुए
उज्जैन । मप्र राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री वीरसिंह चौहान एवं श्रीमती दुर्गा डाबर ने आज तराना शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर उचित मूल्य की दुकानों, आंगनवाड़ियों तथा स्कूलों का निरीक्षण किया। सदस्यगणों ने लगातार 03 स्कूलों शासकीय प्राथमिक विद्यालय तराना क्रमांक-2, बालक माध्यमिक विद्यालय तराना एवं प्राथमिक विद्यालय कामलीखेड़ा में की जा रही मध्याह्न भोजन व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया। तीनों स्कूलों में छात्रों से पूछने पर सभी ने एक स्वर में बताया कि उन्हें स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन निरन्तर प्रदान किया जा रहा है।
राज्य खाद्य आयोग के सदस्यों ने तराना के इंदिरा प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार, विपणन सहकारी संस्था एवं कीर्ति उपभोक्ता भण्डार का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि सभी उचित मूल्य दुकानों पर बैनर, परिवारों की सूची तथा निगरानी समिति की सूची प्रदर्शित की जाये। उन्होंने तराना शहर एवं ग्राम कामलीखेड़ा के आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी किया तथा निर्देश दिये कि आंगनवाड़ियों में ग्रोथ मॉनीटरिंग चार्ट को कंपलिट किया जाये। भ्रमण में महिला एवं बाल विकास, खाद्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।