top header advertisement
Home - उज्जैन << फर्जी डाक्टरों के खिलाफ स्वास्थ विभाग की मुहीम से हडकंप , कई डॉ क्लिनिक छोड़कर भागे .

फर्जी डाक्टरों के खिलाफ स्वास्थ विभाग की मुहीम से हडकंप , कई डॉ क्लिनिक छोड़कर भागे .


 

उज्जैन स्वास्थ विभाग भोपाल से आये आदेश के बाद उज्जैन  सीएमएचओ डॉ.वीके गुप्ता, डीएचओ डॉ.शशि गुप्ता, डॉ.एमएल मालवीय के साथ अस्पताल के कर्मचारियों ने मिलकर छापा मार कार्यवाही की जिसमे कई झोला छाप डॉ या तो क्लिनिक छोड़कर भाग गए और कुछ ने टीम को देख कर बनियान में ही दौड़ लगा दी .  टीम के इस छापे के बाद बाजार में हडकंप मच गया और कई झोला छाप डॉ शटर लगा कर भाग गए .   उजैन में स्वास्थ विभाग की टीम के छापे पर मचा हडकंप  टीम ने करीब 10 से अधिक झोला छाप डॉ के खिलाफ कार्यवाही की और एक डॉ साहेब ने तो बनियान में ही दौड़ लगा दी . आप खुद देखिये जब स्वस्थ विभाग की टीम पंहुची तो झोला छाप डॉ मालवीय ने किस तरह अपने परिचत के साथ बाईक पर ही दौड़ लगा दी . क्लीनिक संचालक डॉ.मोहन मालवीय शटर गिराकर बाइक से भागने लगे। डॉ.मालवीय बनियान व लोअर में थे। अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया, क्लीनिक का शटर खुलवाया। यहां पर बायोमेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल नहीं पाया गया। एक डस्टबिन में बायोमेडिकल वेस्ट डाला जा रहा था। डॉक्टर नीचे क्लीनिक चलाते हैं और ऊपर निवास करते हैं। सीएमएचओ डॉ.गुप्ता का कहना है ऐसी कोई डिग्री नहीं होती है। टीम ने पंचनामा बनाकर चेतावनी दी है कि आगे से नियम विरुद्ध क्लीनिक चलाया तो सीधे एफआईआर करेंगे। इसी क्षेत्र में डॉ.मंजू शर्मा के क्लीनिक की जांच की। शासन के आदेश पर झोलाछाप और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ गुरुवार से कार्रवाई शुरू की है। मक्सी रोड के क्लीनिक पर डॉक्टर्स एलोपैथी से मरीजों का इलाज करते पाए गए। उन्हें प्रेक्टिस करने का अधिकार नहीं है। नोटिस जारी कर क्लीनिक बंद करने के आदेश दिए हैं। सुबह कार्रवाई के डर से कई डॉक्टर ने तो क्लीनिक बंद ही रखे, जिन्होंने खोले थे, वे बंद कर भाग गए। 
 
इन डॉ पर की कार्यवाही  
डॉ.पीएन चौबे, डॉ.ओएस भाटी, डॉ.मंजू शर्मा, डॉ.माेहन मालवीय सहित पांच झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर अधिकारियों की टीम ने कार्रवाई की है। इनके यहां पंचनामा बनाया जाकर क्लीनिक बंद करने के नोटिस जारी किए हैं। 
यहां भी चल रहे क्लीनिक : बेगमबाग कॉलोनी मुख्य मार्ग, आगर रोड पर मकोडिय़ा आम क्षेत्र, मक्सी रोड, भैरवगढ़ आदि क्षेत्रों में क्लीनिक चल रहे हैं। 
 
 
 
 
 
 

 

Leave a reply