कल से कृषि उपज मंडी तीन दिन बंद रहेगी
उज्जैन @ कृषि उपज मंडी शनिवार से तीन दिन बंद रहेगी। कृषि मंडी परिसर में गुरुवार को मंडी प्रशासन से माइक से मुनादी करवाकर इसकी घोषणा करवाई। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने बताया माह का चौथा शनिवार, अगले दिन रविवार और सोमवार को क्रिसमस का अवकाश होने से मंडी में नीलामी कार्य नहीं होगा।