top header advertisement
Home - उज्जैन << रानू चावड़ा बनी घट्टिया ब्लॉक अध्यक्ष

रानू चावड़ा बनी घट्टिया ब्लॉक अध्यक्ष



उज्जैन। घट्टिया विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस कार्यकर्ता रानू चावड़ा को
जिला महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष निशा चौहान ने कांग्रेस नेता
नरेंद्र कछवाय एवं मेहफ़ूज अली की सहमति से घट्टिया ब्लॉक में अध्यक्ष
नियुक्त किया। इस अवसर पर हाजी पप्पू पटेल, सुधीर शर्मा दरबार, यशवंत
सिंह रूदाहेड़ा, राहुल कछवाय आदि उपस्थित थे। रानू चावड़ा की नियुक्ति पर
राकेश परिहार गोयला, जीतू बना घट्टिया, अमरीश प्रजापत, हाकम केरवा, भवर
वाघेला, इंदर धानक सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं हर्ष जताया है।

Leave a reply