top header advertisement
Home - उज्जैन << साल का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात कल

साल का सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात कल


Ujjain @ 22 तारीख को सूर्य के मकर रेखा पर लंबवत् होने के चलते उत्तरी गोलार्द्र में सबसे छोटा दिन तथा सबसे बड़ी रात होगी। कल दिन की अवधि 10 घंटे 41 मिनिट तथा रात की 13 घंटे 19 मिनिट की होगी। शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र प्रकाश गुप्त ने बताया कि 22 दिसम्बर के बाद सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, तथा सूर्य की गति उत्तर की ओर दृष्टिगोचर होना प्रारम्भ हो जाती है। सूर्य की उत्तर की ओर गति होने के कारण अब उत्तरी गोलार्द्र में दिन धीरे-धीरे बड़े और रात छोटी होने लगेगी। शासकीय जीवाजी वेधशाला में इस घटना को शंकु यंत्र के माध्यम से प्रत्यक्ष देखा जा सकता है। कल पूरे दिन शंकु की छाया सबसे लम्बी होकर मकर रेखा पर गमन करती हुई दृष्टिगोचर होगी। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष 21 मार्च 2018 को सूर्य विषुवत रेखा पर लम्बवत होगा और इस दिन दिन-रात बराबर होंगे। 22 दिसंबर को सुभह से बच्चे इस घटना को देखने पहुचेंगे।

Leave a reply