top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य बाल आयोग की टीम का औचक निरीक्षण, कई अनियमित्ता मिली

राज्य बाल आयोग की टीम का औचक निरीक्षण, कई अनियमित्ता मिली


-राज्य बाल सरक्षण आयोग के सदस्य का उज्जैन के वेद नगर स्थित मानसिक रूप अविकसित से बच्चो के आवासीय गृह पर शिकायत के बाद किया औचक निरक्षण । कई अनियमितता मिली ।राज्य बाल सरक्षण आयोग के सदस्य आकाश कपूर ने अधीक्षक से मांगी जानकारी जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई।शिकायत के बाद राज्य बाल सरक्षण आयोग की 4 सदस्यीय टीम उज्जैन पहुची टीम ने वेद नगर स्थित मानसिक रूप अविकसित से बच्चो के आवासीय गृह का निरिक्षण किया, निरिक्षण के दोरान टीम को आवासीय गृह में काफी अनियमितता मिली इस आवासीय गृह में मानसिक रूप अविकसित बच्चो को रखा जाता है जिसमे 30 बच्चे अभी रह रहे है जिसमे एक 5 साल की लड़की भी शामिल है इस आवासीय गृह में टीम को ना तो बिजली व्यवस्था मिली ना खाने पिने की व्यवस्था ठीक मिली |राज्य बाल सरक्षण आयोग के सदस्य आकाश कपूर का कहना है की इस आवासीय गृह में काफी अनियमितता मिली है जिसका पंचनामा बनाया गया है और जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और जाँच के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी |

Leave a reply