असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के लिए मूल विषय में ही पीजी की अनिवार्यता का नियम खत्म
Ujjain @ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले शासन ने बड़ा फैसला लिया है। शासन ने यूजीसी रेग्युलेशन 2010 को खत्म कर दिया है। इसके तहत अब असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में आवेदन के लिए मूल विषय में ही पीजी (पोस्ट ग्रेजुएशन) की बाध्यता खत्म कर दी है। यानी अलाइड (सह) सब्जेक्ट में पीजी वाले आवेदक भी पात्र माने जाएंगे। इस निर्णय का फायदा सैकड़ों आवेदकों को मिल सकेगा। इससे संबंधित आदेश जारी हो चुके हैं। 25 दिसंबर से एमपी ऑनलाइन के जरिये आवेदन की यह प्रक्रिया शुरू होगी। 24 जनवरी तक प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद पीएससी परीक्षा आयोजित करेगा।