top header advertisement
Home - उज्जैन << बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन का प्रांतीय अधिवेशन पहली बार उज्जैन में .

बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन का प्रांतीय अधिवेशन पहली बार उज्जैन में .


  उज्जैन  में पहली बार बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन मप्र परिमंडल भोपाल की ओर से आठवें परिमंडल अधिवेशन  का प्रांतीय अधिवेशन होगा। जिसमें प्रदेशभर के लगभग 700 अधिकारी-कर्मचारी शामिल होने के लिए शहर आएंगे। इस अधिवेशन में कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के मंथन के साथ ही आंदोलन की आगामी रणनीतियां भी तय की जाएंगी।  अधिवेशन की मेजबानी पहली बार  उज्जैन को मिली है। मनोरमा गार्डन में 23 व 24 दिसंबर को यह अधिवेशन होगा। बीएसएनएल की वित्तीय जीवंतता समर्पित कार्य संस्कृति आैर निरंतर संघर्ष से ही संभव विषय पर सेमिनार रखा जाएगा। इन विषयों पर होगा मंथन 1 जनवरी 2017 से देय वेतन पुनरीक्षण , सब्सिडियरी टॉवर कंपनी का विरोध , सेव बीएसएनएल अभियान, सत्रावधि के दौरान हुई हड़तालों के मुद्दे व उनकी समीक्षा , सार्वजनिक उपक्रमों पर सरकार की नीति, बीएसएनएल की वित्तीय स्थिति, बीएसएनएल के रिवायवल में यूनियन की भूमिका आदि।

Leave a reply