top header advertisement
Home - उज्जैन << ऋषि नगर रहवासियों का प्रदर्शन , पेयजल के लिए महापोर का घेराव

ऋषि नगर रहवासियों का प्रदर्शन , पेयजल के लिए महापोर का घेराव


 

उज्जैन ऋषिनगर कालोनी में पेयजल संकट को लेकर आज शेत्र के रहवासी ने महापोर बंगले पंहुचकर महापोर  मीना जोनवाल का घेराव कर दिया . दरअसल ऋषिनगर में पानी कम दबाव से आता है जिसके कारण पिने के पानी की बड़ी समस्या इलाके में कड़ी हो गयी है और आज इसी समस्या को लेकर करीब 200 से अधिक रहवासी ने महापोर बंगले पंहुचकर घेराव किया . इस मोके पर वार्ड क्रमांक 50 के पार्षद विकास मालवीय सहित रहवासियों ने अपनी अपनी समस्या बतायी और दूषित जल से भरी एक बोतल भी दिखाई . रहवासियों ने बताया की करीब 42 वर्ष पूर्व सन 1975 में ऋषि नगर कालोनी विकसित की गयी थी उस वक़्त की जन संख्या को देखते हुए 5 हजार गेलेन की एक टंकी का निर्माण किया गया था  आज टंकी जीर्णक्षीर्ण हालत में है इस कारन टंकी को पूरा भी नहीं भरा जाता है  साथ ही  आज कालोनी की जनसंख्या बड चुकी है और ऋषि नगर में 60 प्रतिशत से ज्यादा जल संकट का सामना करना पड़ रहा है . समस्या को सुन कर महापोर ने जल्द ही दो नयी टंकी के निर्माण की बात कही और आश्वासन दिया की जल संकट को लेकर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा  

Leave a reply