बीएसएनएल का प्रांतीय अधिवेशन उज्जैन में, प्रदेश भर से आएंगे अधिकारी-कर्मचारी
Ujjain @ शहर में पहली बार बीएसएनएल का प्रांतीय अधिवेशन होगा। जिसमें प्रदेशभर के लगभग 700 अधिकारी-कर्मचारी शामिल होने के लिए शहर आएंगे। इस अधिवेशन में कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के मंथन के साथ ही आंदोलन की आगामी रणनीतियां भी तय की जाएंगी।
बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन मप्र परिमंडल भोपाल की ओर से आठवें परिमंडल अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। अधिवेशन की मेजबानी इस बार उज्जैन को मिली है। मनोरमा गार्डन में 23 व 24 दिसंबर को यह अधिवेशन होगा। अधिवेशन में 23 दिसंबर को विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा विचार-मंथन और परिचय का सत्र होगा। इसके बाद 24 दिसंबर की सुबह 11 बजे से सेमिनार व ओपन सेशन रखा जाएगा। बीएसएनएल की वित्तीय जीवंतता समर्पित कार्य संस्कृति और निरंतर संघर्ष से ही संभव विषय पर सेमिनार रखा जाएगा।
अधिवेशन में शामिल होने के लिए परिमंडल के अध्यक्ष बीएस रघुवंशी, बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन के महासचिव पी. अभिमन्यु, बीएसएनएल भोपाल के मुख्य महाप्रबंधक गणेशचंद्र पांडेय, सीआईटीयू मप्र के उपाध्यक्ष बादल सरोज, बीएसएनएल उज्जैन के महाप्रबंधक ललित यादव, बीएसएनएलइयू सीएचक्यू के उपाध्यक्ष जगदीश सिंह एवं परिमंडल सचिव प्रकाश शर्मा शहर आएंगे।