top header advertisement
Home - उज्जैन << वैदिक संस्थान में शिक्षकों की वेतन वृद्धि का प्रस्ताव दिया तो हो गए निलंबित

वैदिक संस्थान में शिक्षकों की वेतन वृद्धि का प्रस्ताव दिया तो हो गए निलंबित


Ujjain @ चिंतामन में संचालित श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के प्रभारी डॉ. पीयूष त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। उनके निलंबन के पीछे बताया जा रहा है कि शिक्षकों की वेतन वृद्धि का प्रस्ताव देने के एवज में मंदिर प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई। त्रिपाठी को पूर्व प्रशासक प्रदीप सोनी ने निलंबित किया है। इसके आदेश 18 दिसंबर को जारी हो गए थे लेकिन उनके निलंबन की कार्रवाई की जानकारी मंदिर कार्यालय में बुधवार को चर्चा में आई।

       त्रिपाठी ने कहा संस्थान में 7 शिक्षक हैं, जिनका वेतन कई वर्षों से नहीं बढ़ाया है। पूर्व में समिति की बैठक में शिक्षकों की वेतन वृद्धि करने का निर्णय हेतु एक समिति गठित की थी। हाल ही में जब त्रिपाठी ने वेतन वृद्धि को लेकर सदस्यों से चर्चा कर प्रस्ताव बनाकर प्रशासक सोनी को लिखित में दिया तो वह उससे नाराज हो गए और उन्होंने निलंबन की कार्रवाई कर दी।

Leave a reply