बाबा महाकाल, चिंतामण गणेश को दिया ठहाका सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता
11 जनवरी को कालिदास अकादमी में होगा ठहाका सम्मेलन-फिल्म कलाकार गोविंदा
गुदगुदाने आएंगे
उज्जैन। अंतरराष्ट्रीय ठहाका दिवस पर 11 जनवरी को कालिदास अकादमी में
ठहाका सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें फिल्म कलाकार गोविंदा दर्शकों
को गुदगुदाने और ठहाका लगवाने आएंगे। सम्मेलन के लिए बांटे जाने वाले
आमंत्रण पत्र सर्वप्रथम बुधवार को बाबा महाकाल तथा श्री चिंतामण गणेश को
देकर उन्हें ठहाका सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता दिया गया।
ठहाका सम्मेलन संस्थापक डॉ. महेन्द्र यादव के अनुसार हंसी-खुशी के माहौल
के बीच ठहाका लगाने को मजबूर कर देने वाले इस सम्मेलन में समस्त
शहरवासियों को आमंत्रित किया जाएगा। जिसकी शुरूआत बुधवार से बाबा महाकाल
तथा भगवान चिंतामण गणेश को आमंत्रण पत्र समर्पित कर दी। अब पूरे
शहरवासियों को कार्ड वितरित किये जाएंगे। आमजन के लिए इस आयोजन में
प्रवेश निःशुल्क रहेगा। वीआईपी पास की व्यवस्था भी होगी जिसके कार्ड
नानाखेड़ा स्थित ठहाका कार्यालय पर उपलब्ध हैं। आमंत्रण बाबा महाकाल तथा
चिंतामण गणेश को अर्पित करने के दौरान डॉ. महेन्द्र यादव के साथ हरिसिंह
यादव, ललित लुल्ला, प्रभात शर्मा, मनोज तारानी, सत्यार्थ तिवारी, आशीष
खंडेलवाल, मनोहर परमार, महेन्द्र सेन, हनुमान शर्मा, सफदर बेग, मुनव्वर
बेग, अब्दुल कादीर, अमित नीमा सहित समस्त ठहाका सदस्य मौजूद थे।