भागवत कथा पूर्ण, मंदिर के लिए हुआ कलश का पूजन
उज्जैन @ महाकाल मंदिर के समीप माधव सेवा न्यास में भारत माता मंदिर स्थापना पूजा अनुष्ठान के तहत सात दिनी भागवत कथा पूर्ण हुई। साथ ही मंदिर शिखर कलश स्थापना विधि भी शुरू हो गई है। माधव सेवा न्यास के अध्यक्ष गिरिश भालेराव, महानगर संघ चालक श्रीपाद जोशी, न्यास के सचिव प्रदीप अग्रवाल ने परिजनों के साथ पंच कलश पूजा की। उक्त कलश मुख्य शिखर के साथ चार दिशाओं के चार शिखरों पर भी विराजित होंगे। पूजन विधि के संबंध में न्याय अध्यक्ष गिरीश भालेराव ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को जहां श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति हुई है। वहीं शिखर पूजन उपरांत ९ दिवसीय शत चंडी महायज्ञ भी शुरू हो रहा है जो २८ दिसंबर तक चलेगा।