top header advertisement
Home - उज्जैन << पुलिस भर्ती में अब तक साढ़े 4 हजार पुरुष और 478 महिलाओं का चयन

पुलिस भर्ती में अब तक साढ़े 4 हजार पुरुष और 478 महिलाओं का चयन


उज्जैन @ प्रदेशभर के लिखित परीक्षा में चयनित पुलिस परीक्षा प्रतिभागियों का महानंदानगर मैदान पर १० दिनों से शारीरिक दक्षता टेस्ट जारी है। दोनों परीक्षाओं में चयन के बाद उक्त प्रतिभागी पुलिस सेवा संभालेंगे। १० दिनों में करीब ८५०० प्रतिभागियों में से ५०२४ प्रतिभागी ही शारीरिक दक्षता प्रमाणित कर पाए हैं।

पुलिस भर्ती के लिए जारी शारीरिक परीक्षा में ८०० मीटर की दौड़, लांग जम्प, गोला फेंक आदि विधाओं में उत्तीर्ण होने पर पुलिस चयन किया जा रहा है। परीक्षा के संबंध में डीआईजी कुशवाह, इंदौर जीआरपीएसपी मैडम विनी, एडीशनल एसपी मनीष खत्री सहित कई विशेषज्ञ सेवा दे रहे हैं। १० दिनों से जारी परीक्षा में अब तक १२०० से अधिक महिला वर्ग प्रतिभागियों में महज ४७८ ही इन तीन विधाओं में सफल रही हैं।

इधर पुरूष वर्ग में अब तक ४५४६ प्रतिभागी सफल हुए हैं। अब तक प्रतिदिन औसत ८५० प्रतिभागी यहां सुबह ५.३० बजे से शाम ५ बजे तक अलग अलग चरणों में बायोमैट्रिक परीक्षण, दस्तावेज परीक्षण तथा शारीरिक दक्षता व तीन खेल विधाओं के मानक पूर्ण कर रहे हैं। यहां चयन के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

Leave a reply