top header advertisement
Home - उज्जैन << छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण सम्पन्न

छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण सम्पन्न



 उज्जैन । ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बैंक ऑफ इण्डिया पंवासा मक्सी रोड पर छह दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण 17 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ। इसमें नगर निगम क्षेत्र के बीपीएल कार्डधारक 39 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया गया। ये अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत विभिन्न बैंकों से ऋण स्वीकृत कर प्रशिक्षण ले रहे थे। समापन समारोह में मुख्य अतिथि बैंक ऑफ इण्डिया के वरिष्ठ प्रबंधक श्री दीपक मधुकर असेरकर थे। आरसेटी संस्थान के निदेशक श्री विजय तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम समन्वयक श्री प्रवीण सक्सेना ने प्रशिक्षण की जानकारी दी। प्रशिक्षण लेने वाले हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किये। यह जानकारी कार्यालय सहायक श्री कपिल वर्मा ने दी।    

Leave a reply