मुख्यमंत्री ने सपत्नीक भगवान महाकाल का दर्शन कर पूजा-अर्चना की
एकात्म यात्रा के लिये सर्वप्रथम महाकाल मन्दिर परिसर की मिट्टी एवं घड़ा भेंट किया
उज्जैन । आदिशंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जन-जागरण अभियान के लिये एकात्म
यात्रा के शुभारम्भ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सपत्नीक श्री महाकाल मन्दिर में भगवान महाकाल के
दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पूजन-अर्चन के दौरान स्वामी विश्वेश्वरानन्द महाराज, स्वामी परमात्मानन्द सरस्वती महाराज
उपस्थित थे। पूजा-अर्चना पुजारी श्री प्रदीप गुरू, श्री दिलीप गुरू आदि ने सम्पन्न करवाई। पूजन-अर्चन के बाद मुख्यमंत्री
श्री शिवराज सिंह चौहान ने नन्दी हॉल में सन्तों का भगवान महाकाल के आशीर्वादस्वरूप दुपट्टा ओढ़ाया। मन्दिर प्रबंध
समिति की ओर से मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वागत किया गया।
एकात्म यात्रा के शुभारम्भ अवसर पर महाकाल मन्दिर में पुजारी पं.प्रदीप गुरू ने तांबे का घड़ा और महाकाल
मन्दिर परिसर की मिट्टी मुख्यमंत्री श्री चौहान को भेंट की। मन्दिर के श्री संजय पुरोहित ने तांबे के 11 लोटे भेंट
किये। इस अवसर पर बालयोगी श्री उमेशनाथजी महाराज, भृर्तृहरि गुफा के श्री रामनाथजी महाराज, आचार्य श्री शेखर
महाराज, ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, डॉ.मोहन यादव, संभागायुक्त श्री एमबी ओझा,
एडीजीपी श्री व्ही.मधुकुमार, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, प्रशासक श्री प्रदीप सोनी
आदि उपस्थित थे।