top header advertisement
Home - उज्जैन << कार्यालय श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध सामितिए उज्जैन नवीन प्रषासक के पदभार ग्रहण करने तक श्री तिवारी को श्री महाकाल मंदिर के कार्यो की जिम्मेदारी सौंपी

कार्यालय श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध सामितिए उज्जैन नवीन प्रषासक के पदभार ग्रहण करने तक श्री तिवारी को श्री महाकाल मंदिर के कार्यो की जिम्मेदारी सौंपी



 उज्जैन। कलेक्टर एवं श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संकेत भोंडवे ने प्रभारी प्रषासक के पद का प्रभार से श्री प्रदीप सोनी को मुक्त करते हुए श्री अवधेष शर्मा, अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी उज्जैन को प्रषासक श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति का प्रभार अस्थाई रूप से आगामी आदेष तक सौंपा गया है। नवीन प्रषासक के पदभार ग्रहण करने तक श्री महाकालेष्वर मंदिर प्रबंध समिति उज्जैन द्वारा संचालित कार्यों की देखरेख एवं जिम्मेदारी मंदिर के सहायक प्रषासनिक अधिकारी श्री आर.के. तिवारी को सौंपी गई है। 

Leave a reply