केन्द्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज से
उज्जैन। वत्सला सामाजिक संस्था द्वारा केन्द्रीय विद्यालय में 3 दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज से आयोजित किया जाएगा। तीन दिनों में विद्यालय के 1800 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा।
प्राचार्य ए.बी. पांडे ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय में इस प्रकार का शिविर पहली बार लग रहा है। सभी विद्यार्थियों को शिविर का लाभ मिले इस हेतु 20, 21 तथा 22 दिसंबर तक क्रमशः उनकी जांच की जाएगी। साथ ही स्कूली छात्राओं को गायनेकोलॉजिस्ट द्वारा समझाईश दी जाएगी।