मुख्यमंत्री को भेंट किया मां क्षिप्रा एवं सप्तसागर की मिट्टी से भरा कलश
उज्जैन। मां क्षिप्रा नर्मदा संगम लोक संस्कृति समिति एवं नमामि देवी
नर्मदे के तत्वावधान में महामंडलेश्वर आचार्य शेखर, उर्जा मंत्री पारस
जैन, नमामि देवी नर्मदे प्रदेश सहसंयोजक एवं एकात्म यात्रा जिला प्रभारी
केशरसिंह पटेल, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, किशोर मेहता आदि
ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को मां क्षिप्रा एवं सप्तसागर की मिट्टी
से भरा कलश भेंट किया। केशरसिंह पटेल के अनुसार कलश की धातु आदि
शंकराचार्यजी की मूर्ति हेतु उपयोग में ली जाएगी एवं पवित्र मिट्टी के
द्वारा मूर्ति के बेस बनाने हेतु उपयोग किया जाएगा।