top header advertisement
Home - उज्जैन << मटर प्रतियोगिता में महिलाओं ने बनाए व्यंजन

मटर प्रतियोगिता में महिलाओं ने बनाए व्यंजन



उज्जैन। महावीर इन्टरनेशनल वीरा केन्द्र की महिलाओं ने मटर प्रतियोगिता
आयोजन किया। जिसमें महिलाओं ने मटर के व्यंजन बनाकर थाली सजाई।
प्रतियोगिता में विजेता महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम संयोजक उर्मिला भण्डारी के अनुसार इस आयोजन के माध्यम से
केन्द्र की महिलाओं ने वर्ष 2017 को अलविदा कहा। प्रतियोगिता में नीता
धवल ने प्रथम, इन्दू डोसी ने द्वितीय तथा अनिता जैन ने तृतीय स्थान
प्राप्त किया। तीनों विजेता प्रतियोगियों को उर्मिला भंडारी द्वारा
पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संस्था सदस्य प्रेमलता सिरोलिया का छोटे
साजन समाज की महिला विंग की अध्यक्ष मनोनित होने पर सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम मे पुखराज जैन, ज्योति चंडालिया, किरण सेठिया, जीवन सुराणा,
वीरबाला कासलीवाल, मंजू लुणावत, हेमा जैन, मलका हिंगड़, रूपाली जैन, कांता
बांठिया, चंचल पटवा, मोना जैन, ज्योति चोरड़िया, शगुन मारू, रंजना धींग,
संगीता पोरवाल, ममता कासलीवाल, शोभा सोनी, कृष्णा त्रिपाठी, सरोज
त्रिपाठी, मंजू सुगंधी, नेना गांधी, शकुन्तला गादिया, हेमलता मण्डवाल,
आभा डागा, रचना सर्राफ आदि सदस्य उपस्थित थीं।

Leave a reply