top header advertisement
Home - उज्जैन << 20 का नोट फटा तो मिलेगा पैसा, 2000 के नोट के लिए आदेश नहीं

20 का नोट फटा तो मिलेगा पैसा, 2000 के नोट के लिए आदेश नहीं


Ujjain @ आपके पास 1 से 20 रुपए तक के नोट किसी वजह से फट गए तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसका पूरा पैसा बैंक में फटा नोट लेकर पहुंचेंगे तो बैंक इसे बदलकर आपको पूरा पैसा दे देगी। 50 100 रुपए का फटा नोट है और टुकड़े 65 फीसदी से अधिक हैं तो भी पूरा पैसा मिलेगा। 40 फीसदी से कम टुकड़ा है तो कुछ नहीं मिलेगा लेकिन 2000 के नोट को लेकर कोई आदेश नहीं हैं। क्योंकि दो हजार रुपए का नोट नया जारी हुआ है और इसका कलर भी अलग है और साइज छोटा है। यह जानकारी आरबीआई द्वारा जारी की गई है, लेकिन फिलहाल 2 हजार के नोट को लेकर कोई भी आदेश नहीं है।

Leave a reply