top header advertisement
Home - उज्जैन << एप बताएगा कचरा उठाने की गाडी और सिटी बस की लोकेशन ..

एप बताएगा कचरा उठाने की गाडी और सिटी बस की लोकेशन ..


नगरनिगम द्वारा संचालित सिटी बसों और डोर टू डोर कचरा लेने वाले वाहनों की जानकारी जल्दी ही मोबाइल एप पर मिलने लगेगी।  जल्द ही सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है। इन्हें स्मार्ट सिटी एप से जोड़ा जाएगा। नागरिक एप डाउनलोड कर उस पर इन वाहनों की जानकारी ले सकेंगे। सिटी  बस किस रूट की अभी किस जगह है और संबंधित स्टॉप पर कब आएगी, यह एप बताएगा। इसी तरह कचरा लेने वाला वाहन घर के सामने कब पहुंचेगा, यह भी एप पर पता चल जाएगा।  अलर्ट फेसिलिटी के साथ स्मार्ट सिटी एप पर और भी जानकारी नागरिकों को मिलने लगेगी। इसके लिए कंपनी के विशेषज्ञ तैयारी कर रहे हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी के दफ्तर में कमांड कंट्रोल रूम बनाने का काम भी जल्दी शुरू हो जाएगा। 

Leave a reply