रहवासियों का आक्रोश अब रोजाना सी एम को पत्र लिखा जाएगा .
पीएचई की पाइप लाइन से पानी सप्लाई की मांग को लेकर नाना खेडा क्षेत्र के पास की कालोनियों के रहवासी अब क्रमबद्ध आंदोलन पर उतर आए हैं।दरअसल मंगलवार को रहवासी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिलने के लिए एक घंटे रास्ते पर खड़े रहे। उनका काफिला तो गुजरा लेकिन रुका नहीं। इसके रहवासी बाद उन्हें पोस्टकार्ड लिखकर अांदोलन तेज करने की घोषणा कर दी। क्षेत्र की 25 कॉलोनियों के रहवासी मंगलवार को उन्होंने पोस्टकार्ड लिखने की शुरुआत की। रहवासी संघर्ष समिति के देवेंद्र व्यास के अनुसार रहवासी जो पोस्टकार्ड लिखेंगे, उसे रोज मुख्यमंत्री को पाेस्ट करेंगे। रहवासी बोरिंग के उस पानी से परेशान है जो उनके घर में आता है जिसमे टीडीएस की मात्रा खतरे के मापदंड से भी ज्यादा पायी गयी है