top header advertisement
Home - उज्जैन << बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय महोत्सव 29 से 31 दिसंबर तक

बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय महोत्सव 29 से 31 दिसंबर तक


 बैरवा दिवस के तहत सत्संग, सम्मान लोकार्पण समारोह के आयोजन होंगे। आयोजन की रूपरेखा बनाने के लिए बागपुरा में बैरवा समाज की बैठक हुई।  सुरेंद्र मेहर के अनुसार बैठक में तय हुआ कि 29 दिसंबर को बागपुरा स्थित संत बालीनाथ मंदिर प्रांगण में शाम 4 से 7 बजे तक महिला सत्संग, रात्रि 9 बजे से पुरुष सत्संग होगा। 30 दिसंबर को अंकपात मार्ग स्थित सोलह सागर पर दोपहर 3 बजे नए घाट का लोकार्पण समारोह होगा। इसी दिन रामघाट के पास संत बालीनाथ घाट पर शाम 4.30 बजे संतों, खलिफाओं फूलडोल चल समारोह के झांकी निर्माताओं का सम्मान किया जाएगा। पश्चात संत बालीनाथ घाट पर ही शाम 6 बजे महाआरती की जाएगी। 31 दिसंबर को सुबह 9 बजे बागपुरा स्थित संत बालीनाथ प्रांगण से वाहन रैली निकाली जाएगी जो किशनपुरा स्थित संत बालीनाथ मंदिर पहुंचेगी।  बैठक में महापौर मीना जोनवाल, ओपी विश्वप्रेमी, मदनलाल ललावत, राजेश जारवाल, दीपक मेहरा, राजकुमार केरोल, सुरेंद्र मरमट, उपस्थित थे।

Leave a reply