कोर्ट द्वारा तय मापदंड से कम वेतन मिलने के आरोप लगाते हुए नर्सिंग छात्र संगठन ने सी एम को दिया ज्ञापन
नर्सिंग छात्र संगठन के पदाधिकारियों सदस्यों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि प्राइवेट अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ का शोषण हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय मापदंड से उन्हें काफी कम वेतन दिया जा रहा है। साथ ही अपात्रों को नर्सिंग स्टाफ के रूप में भर्ती किया जाकर लोगों के स्वास्थ्य जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पात्र नर्सेस की भर्ती करने की भी मांग की गई उचित वेतन देने की गुहार की गई। सीधी भर्ती में शासकीय कॉलेज से बीएससी, शासकीय जीएनएम को बिना कोई लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के लिए प्राथमिकता दी जा रही है, इन प्रतिभागियों के बाद यदि कोई पद रिक्त रहे तो ही वह पद प्राइवेट जीएनएम या प्राइवेट बीएससी को दिए जाएंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह राजपूत, रितेश राठौर, विष्णु व्यास, भरत राजपूत, कमल वाघेला, पूजा राठौर, चेतना रावल, मनीषा मांडलिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।