top header advertisement
Home - उज्जैन << 9 वि कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की . पुलिस जांच में जुटी

9 वि कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की . पुलिस जांच में जुटी


उज्जैन  थाना  माधव नगर  क्षेत्र की पुलिस लाइन में  रहने वाला  शुभम धाकड़  अपने घर डी आर पि लाइन इस्थित फांसी के फंदे पर झूलता मिला . शुभम लोटी स्कुल की 9वी  कक्षा में  पढाई करता था और वो महज 14 साल का ही था और  अपनी बुआ के घर डीआरपी लाइन में रहता था । बच्चे की बुआ एसपी कार्यालय में पदस्थ है। आज ही शुभम का रिजल्ट आया था जिसमे वो एक विषय को छोड़कर सभी मे फेल हो गया था । सम्भवतः इस कारण बच्चे ने सुसाइड किया । मृतक बच्चे के माता पिता  राजस्थान  में रहने वाले है 

 

Leave a reply