ऊर्जा मंत्री ने एकात्म यात्रा के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की
उज्जैन । ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने चारधाम मन्दिर के पास आयोजित होने वाली एकात्म यात्रा एवं जन-संवाद कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने में किसी तरह की कोई समस्या नहीं आनी चाहिये। बैठक में मंच पर सन्तजनों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की गई। बैठक में एकात्म यात्रा के उज्जैन प्रखण्ड के प्रभारी श्री राघवेन्द्र गौतम, नगर प्रभारी श्री जगदीश अग्रवाल, ग्रामीण प्रभारी श्री किशोर मेहता, श्री केशरसिंह पटेल, श्री इकबालसिंह गांधी, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे., अपर कलेक्टर श्री वसन्त कुर्रे, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
पत्रकारों का प्रवेश मेन गेंगवे से
एकात्म यात्रा के अवसर पर चारधाम मन्दिर के पास आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों की प्रवेश व्यवस्था नूतन स्कूल की ओर से मेन गेंगवे से की गई है। गेंगवे से होकर स्टेज के पास दांई ओर प्रेस बॉक्स बनाया गया है, जहां पर बैठकर पत्रकार कार्यक्रम का कव्हरेज कर सकेंगे। प्रवेश व्यवस्था में समन्वय के लिये जनसम्पर्क विभाग की ओर से सहायक सूचना अधिकारी श्री शकील अहमद खान एवं प्रचार सहायक श्री अनिकेत शर्मा मौजूद रहेंगे।