श्रमण संघीय युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषिजी म.सा. एवं पूज्य संत मंडल एवं पूज्या साध्वी मंडल के पावन सानिध्य में छात्रावास लोकार्पण समारोह सम्पन्न
उज्जैन महावीर भवन नमक मण्डी में श्रमण संघीय पूज्य युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषिजी म.सा. उपप्रवर्तक श्री अक्षय ऋषिजी म.सा. हितमितभाषी पूज्य हितेद्र ऋषिजी म.सा., प्रवचन प्रभाकर पूज्य श्री अमृत ऋषिजी म.सा., पूज्य श्री राजेशजी म.सा. एवं संतमंडल तथा पूज्या श्री मधुवुंâवरजी म.सा. एवं महासती मंडल के पावन सानिध्य में संत प्रवचन प्रात: ९ बजे से प्रारम्भ हुए। पूज्य संत मंडल एवं साध्वी मंडल ने ज्ञानदान पर अपने सारगर्भित प्रवचन देते श्रावक संघ द्वारा ज्ञानदान की प्रवृर्ती श्री महावीर जैन छात्रावास के निमार्ण की प्रशंसा करते इसे समाजोपयोगी निरूपित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री बालकृष्णजी शर्मा निदेशक (सिंधिया प्राच्य विद्या शोध संस्थान) ने समाज में समाज सुधार हेतु ज्ञानदान की आवश्यकता पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त करते आपने कहा दान कई तरह के होते है पर उनमें तीन दान विशेष है उसमें प्रथम है विद्यादान, दूसरा धनदान, तीसरा कृपण दान इन दानों की व्याख्या करते ज्ञानदान को श्रेष्ठ बताया व समाज के छात्रावास निर्माण की प्रशंसा की। उनके उद्बोधन पूर्व संघ के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
लोकार्पण कार्यक्रम पूर्व छात्रावास के स्वर्गीय कर्मठ कार्यकर्ता सचिव श्री मांगीलालजी की धर्मपत्नी दानशील श्रीमती ताराबाई पोरवाड़ (छात्रावास विद्याथियों की प्रिय आंटी जी) को समाज की ओर से अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उनकी सौ. पुत्री नीता कुमारी एवं दामाद प्रशांतजी भी उपस्थित थे। उपस्थित समाजजनों ने हर्ष-हर्ष के नारे लगाकर दानशील ताराबाई का सम्मान किया।
छात्रावास के संस्थापक एवं संचालक अध्यक्ष संघ संरक्षक रामचन्द्र श्रीमाल द्वारा छात्रावास का इतिहास सन् १९४३ से अब तक का व ट्रस्टियों का विवरण प्रस्तुत किया गया। आपने सन् १९७१ में ट्रस्ट ‘‘शांती जैन संघ ट्रस्ट’’ के सम्मानीय ट्रस्टी एवं श्रावक संघ नमकमंडी के अध्यक्ष श्री अभय कुमारजी सेठिया वकील सा. एवं छात्रावास स्थापना में उनके योगदान व संचालक सर्वश्री रामचन्द्र श्रीमाल, मांगीलाल पोरवाड, जयकुमार लिग्गा, सागरमल कटारिया, श्रीमल भटेवरा की सक्रिय सेवाओं का वर्णन किया। आपने बताया कि मांगीलालजी बैंकवाला एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती ताराबाई ने छात्रावास में सक्रिय योगदान व छात्रों को स्नेह प्रदान किया। उनकी स्मृति में शांति भवन में श्री मांगीलाल बैंक वाला कक्ष भी बनाया गया। भोजनशाला संचालन व सामग्री क्रय करने में मंगलसिंह सोलंकी के सक्रिय योगदान की प्रशंसा की।
श्रावक संघ नमकमंडी के कर्मठ सेवाभावी अध्यक्ष श्री प्रकाशचंद सूर्या ने पूज्य संतमंडल का वंदन करते शांति भवन निर्माण की विस्तृत जानकारी एवं स्वागत भाषण प्रस्तुत किया व पूज्य युवाचार्य श्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की कार्याध्यक्ष श्री मदनलाल दुग्गड़ एडवोकेट ने भी शांति भवन निर्माण की विस्तृत जानकारी दी व संचालक मंडल के कार्य की प्रशंसा की।
बहुमंडल की सदस्य श्रीमती सीमा दुग्गड़, श्रीमती शैला भटेवरा, श्रीमती हेमा दलाल, श्रीमती ज्योति दुग्गड़ व अन्य ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
महावीर भवन में कार्यक्रम समापन पश्चात पूज्य युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषिजी म.सा. एवं संत-साध्वी मंडल ने शांति भवन में पधारकर छात्रावास मांगीलालजी कक्ष एवं दानदाताओं की सूची के पट का लोकार्पण किया कार्यक्रम का सफल संचालन संघ के उत्सव महोत्सव संयोजक सुनील कुमार श्रीमाल ने किया। कार्यक्रम में भारी तादाद में श्रावक-श्राविका उपस्थित थे। सभी को स्नेह भोज में आतिथ्य प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे उन्हेल के वरिष्ठ कर्मठ कार्यकर्ता श्री छगनलाल जैन द्वारा पूज्य युवाचार्य श्री महेन्द्र ऋषिजी म.सा. से एवं संत-साध्वी मंडल से उन्हेल पधारने की भावपूर्ण विनती की गई। नागदा से पधारे नागदा संघ अध्यक्ष एवं श्री मनोहरलालजी कांठेड़ द्वारा एवं खाचरोद से चंद्रप्रकाशजी जैन द्वारा युवाचार्यजी एवं संत-साध्वी मंडल को खाचरोद पधारने की विनती की गई।
श्रावक संघ के महासचिव चंद्रप्रकाश गादिया द्वारा जयकारों के नारों से महावीर भवन गूंज उठा व पूज्य युवाचार्य श्री एवं संत मंडल से उज्जैन पर ऐसी ही कृपा बनाये रखने का निवेदन किया। आज का दिन छात्रावास लोकार्पण दिवस, सामायिक दिवस एवं तपस्वी श्री वेणीचंदजी म.सा. के पुण्य स्मृति दिवस के रुप में तप त्याग व धर्म आराधना सामूहिक एकासना व्रत कर मनाया गया।
लोकार्पण अवसर पर प्रमुख अतिथि श्री बालकृष्णजी शर्मा तथा संघ संरक्षक विमलचंद मूथा, रामचन्द्र श्रीमाल, अध्यक्ष प्रकाशचंद सूर्या, जिनदेव कुमार मूणत, चंद्रप्रकाश गादिय, मदनलाल दुग्गड़ ने पूज्य संत मंडल के पावन सानिध्य में छात्रावास एवं मांगीलाल बैंकवाला कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया।
शांति भवन की चार मंजिलों का भव्य निर्माण उपस्थितजनों ने देखा व उसकी सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा संघ ने सक्रिय सेवायें प्रदान की।