महाकाल के सेवकों का साप्ताहिक अवकाश स्थगित
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में दिसम्बर के अंतिम सप्ताह, नववर्ष एवं मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित शैव महोत्सव को देखते हुए महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी। इसको ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर की समस्त शाखाओं में कार्यरत समस्त सेवकों के साप्ताहिक अवकाष पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश 20 दिसम्बर से प्रभावशील होकर 10 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा। स्थगित किये गये साप्ताहिक अवकाश का भुगतान नियमानुसार किया जायेगा। इस आषय के आदेश प्रषासक श्री प्रदीप सोनी ने जारी कर दिये है।