top header advertisement
Home - उज्जैन << फसलों के ऋणमान में वृद्धि की गई जिले के किसान लाभान्वित होंगे

फसलों के ऋणमान में वृद्धि की गई जिले के किसान लाभान्वित होंगे


    उज्जैन । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ने वर्ष 2018-19 के लिये फसलों के ऋणमान में वृद्धि कर दी है। ऋणमान निर्धारण हेतु तकनीकी समूह की बैठक कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में स्थानीय मेला कार्यालय में आयोजित की गई।
    बैंक के महाप्रबंधक श्री डीआर सरोठिया ने बताया कि तकनीकी समूह की बैठक में बैंक के अध्यक्ष श्री किशनसिंह भटोल द्वारा जिले की मुख्य फसलें सोयाबीन, गेहूं, चने के ऋणमान में वृद्धि करने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव पर तकनीकी व वित्तीय विचार-विमर्श पश्चात सर्वानुमति से सोयाबीन फसलों का ऋणमान प्रति हेक्टेयर 45 हजार रूपये से बढ़ाकर 47 हजार रूपये तथा गेहूं, चने की फसलों हेतु ऋणमान प्रति हेक्टेयर 45 हजार से बढ़ाकर 47 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। ऋणमान में वृद्धि किये जाने से जिले के लगभग एक लाख किसान लाभान्वित होंगे।
    तकनीकी समूह की बैठक में बैंक के उपाध्यक्ष श्री किशोर मेहता, संचालक श्री रमेश पण्ड्या, प्रगतिशील कृषक श्री दिगपालसिंह कुमाल्डी, श्री केशरसिंह आंजना, श्री जीवनसिंह आंजना, श्री भूपेन्द्रसिंह पण्ड्या के साथ-साथ उप संचालक कृषि श्री सीएल केवड़ा, जिला प्रबंधक अग्रणी बैंक तथा विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।       

Leave a reply