top header advertisement
Home - उज्जैन << एकात्म यात्रा की व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द करने के निर्देश कलेक्टर ने टीएल बैठक में यात्रा मार्ग को लेकर चर्चा की

एकात्म यात्रा की व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द करने के निर्देश कलेक्टर ने टीएल बैठक में यात्रा मार्ग को लेकर चर्चा की


    उज्जैन । आदिशंकराचार्यजी की प्रतिमा स्थापना के लिये धातु संग्रहण एवं जन-जागरण अभियान के लिये एकात्म यात्रा उज्जैन से 19 दिसम्बर को महाकाल मन्दिर से प्रारम्भ होने जा रही है। यात्रा उज्जैन जिले में भ्रमण कर 21 दिसम्बर को इन्दौर जिले में प्रवेश करेगी। यात्रा प्रारम्भ होने के पहले चारधाम मन्दिर के पास मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जन-संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। एकात्म यात्रा 19 दिसम्बर को महाकाल मन्दिर से प्रारम्भ होकर घट्टिया, तराना, महिदपुर, नागदा, खाचरौद, बड़नगर, इंगोरिया, पुन: उज्जैन 21 दिसम्बर को पहुंचकर इन्दौर जिले में प्रस्थान करेगी।
    चारधाम मन्दिर स्थित जन-संवाद कार्यक्रम स्थल पर उज्जैन जनपद के विभिन्न ग्रामों से धातु संग्रहण हेतु एकत्रित किये गये कलश रखे जायेंगे तथा इनको लेकर श्रद्धालुगण शोभायात्रा में निकलेंगे। इसी तरह डोंगला एवं तराना से भी विशेष कलश लाये जायेंगे। कलेक्टर ने एकात्म यात्रा के साथ दो विशेष वाहन कलश एकत्रित कर उनमें रखने हेतु लगाने के निर्देश दिये हैं। सम्पूर्ण यात्रा में एकत्रित धातु के कलश एवं मिट्टी यात्रा के बाद खंडवा कलेक्टर को सौंपे जायेंगे।
    कलेक्टर ने एकात्म यात्रा के विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिये जिला स्तर पर एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी एवं तहसील स्तरों पर सम्बन्धित एसडीएम को प्रभारी अधिकारी बनाया है। बैठक में बताया गया कि चारधाम मन्दिर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिये कम से कम 10 हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। वेदविद्या प्रतिष्ठान के 500 बटुक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, स्वच्छता, अन्य सुविधाओं की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जायेगी। यात्रा ग्रामीण क्षेत्र में 18 दिसम्बर की शाम से प्रवेश करेगी। यात्रा मार्ग में सुरक्षा एवं यात्रा संचालन के लिये प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं।
भावान्तर योजना की समीक्षा की
    कलेक्टर ने टीएल बैठक में मुख्यमंत्री भावान्तर योजना की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक जिले के 21 हजार 276 किसानों द्वारा अपनी खरीफ उपज का विक्रय अधिसूचित मंडियों में भावान्तर योजना के तहत किया है। इन किसानों के लिये अनुमानत: 22 करोड़ 78 लाख रूपये भावान्तर राशि का भुगतान किया जाना है। कलेक्टर ने उक्त राशि का डिमांड नोट तुरन्त भोपाल मंत्रालय को भेजने के निर्देश दिये हैं। बैठक में बताया गया कि जिले के 292 किसानों के खातों के नम्बर गलत पाये गये हैं। कलेक्टर ने एलडीएम एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को निर्देशित किया है कि उक्त खातों का सुधार तुरन्त किया जाये। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ.विजय कुमार जे., एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

Leave a reply