सर्द रात में अभिव्यक्ति मंच से गुनगनाए गीत
उज्जैन। शहीद पार्क स्थित अभिव्यक्ति मंच पर सर्द रात में गीत, संगीत की प्रस्तुति शहर की प्रतिभाओं ने दी।
संयोजक राजेश अग्रवाल के अनुसार शहर की प्रतिभा इंद्राणी पंवार, दिनेश मरमट, प्रदीप, प्रकाश परमार, निखिल जैन, दशरथ पाटीदार, रेखा नागदवे, हेमंत नागर, रमेश सिंह आदि ने मंच से प्रस्तुति दी।