गुजरात में कांग्रेस को मिली बढ़त, उज्जैन में मनाई खुशियां
उज्जैन। गुजरात में हुए चुनाव मंें राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल
गांधी के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन और जो प्रेम और आशीर्वाद गुजरात की
जनता ने दिया उसकी खुशियां देवास गेट चौराहे पर एकत्रित होकर
कांग्रेसियों ने मनाई। इस अवसर पर पूर्व विधायक बटुकशंकर जोशी, मप्र
कांग्रेस सचिव चेतन प्रेमनारायण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार,
रवि राय, विजेंद्र यादव, सावन यादव, विकास कपूर, अशोक उदयवाल, जितेन्द्र
तिलकर, मुजीब सुपारी, पुरषोत्तम कहार आदि उपस्थित थे।