top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री यादे जयंती महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की

श्री यादे जयंती महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की


उज्जैन। म.प्र. माटीकला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ म.प्र. के प्रदेशाध्यक्ष अशोक प्रजापत ने आगामी 19 जनवरी को मंदसौर जिले में मनाए जाने वाले श्री यादे जयंती महोत्सव के संबंध में बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।
महासंघ के उज्जैन जिलाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने बताया कि 19 जनवरी को श्री यादे माता की जयंती मनाई जाएगी जिसके संबंध में मंदसौर एवं रतलाम के समाजजनों की एक वृहद बैठक का आयोजन किया गया। महासंघ के रतलाम जिलाध्यक्ष मुन्नालाल प्रजापति ने समाजजनों को ईट, कवेलू एवं बर्तन निर्माण में आ रही प्रशासकीय समस्याओं के संबंध में जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि कुम्हारों के नाम से आरक्षित भूमि पर प्रशासन बस स्टैंड बनवा रहा है जिससे लोगों का रोजगार छिन जाएगा। इस संबंध में प्रजापत ने रतलाम जिले के एसडीएम अनिल भाणा को इस संबंध में अवगत करवाया एवं समस्याओं सेसंबंधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी से भी इस संबंध में भोपाल जाकर चर्चा कर समस्या के निवारण के प्रयास का आश्वासनदिया। रतलाम एसडीएम अनिल भाणा ने भी समस्या के त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर रतलाम जिलाध्यक्ष मुन्नालाल प्रजापत, मांगीलाल पहाडवा, जिला सचिव रूपेश प्रजापति, त्रिलोक प्रजापति, रामप्रसाद प्रजापति, बद्रीलाल चावड़ा, लीलाधर कुंभकार, कैलाश बोबरिया, मांगीलाल बिलोटिया, किशोर तनोडियावाले, गुलाब प्रजापत उपस्थित थे। रतलाम जिले के ग्राम चिकलाना में वरिष्ठ समाजसेवी स्व. रूघनाथ प्रजापति के निवास पर जाकर शोक संवेदना भी व्यक्त की।

Leave a reply