नागदा सामूहिक रेप काण्ड में हैवानियत करने वाला नाबालिग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे .. पुलिस
दयानंदकॉलोनी में शनिवार रात 18 वर्षीय सेल्सगर्ल के साथ गैंगरेप करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी प्रवीण को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं मामले में शामिल नाबालिग को बाल सुधार गृह उज्जैन भेजा है। गैंगरेप की घटना में शामिल किशोर की उम्र 15 साल 9 महीने है। वो आदतन अपराधी है। युवती के बयान में यह पता चला उसके साथ सबसे ज्यादा हैवानियत नाबालिग आरोपी ने ही की है। नाबालिग पर पहले से भी अपराध दर्ज हैं।