शमशान में एक हजार लीटर शराब से आहुति
उज्जैन सोमवार को अमावस्या की रात को शिप्रा नदी किनारे चक्रतीर्थ शमशान पर बाबा बम बम बाली नाथ ने एक हजार लीटर शराब से अनुष्ठान किया . दरअसल विश्व शान्ति के लिए हो रहे अनुष्ठान की पूर्ण आहुति के लिए बीती रात सैकड़ो श्रधालुओ के बिच एक हजार लीटर से अधिक इंग्लिश शराब से पूर्ण आहुति दी गयी . ये आहुति भैरव नाथ भगवान् को दी गयी थी .