चौडीकरण योजना के विरोध में रहवासियों के साथ कांग्रेसी ने किया प्रदर्शन
उज्जैन @ नगर निगम प्रशासन ने केडी गेट - अंकपात रोड के चौड़ीकरण की योजना तैयार की है। इसके लिए चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे लोगों को नोटिस दिए गए है। उनके अतिक्रमण को हटाया जाएगा। साथ ही किसी प्रकार का मुआवजा भी नहीं मिलेगा। रहवासी लंबे समय से इसका विरोध कर रहे थे। अब कांग्रेस पार्टी भी अब लोगों का साथ देने के लिए मैदान में उतर आई है।
आज सोमवार को रहवासियों के साथ कांग्रेस नेताओं ने निगम ऑफिस का घेराव किया। मुख्य द्वार पर महापौर मीना जोनवाल व आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की और मुआवजा देने की मांग की। बता दे कि प्रस्तावित मार्ग करीब एक साल से लंबित है। मुआवजा के साथ अन्य विवाद भी समय - समय पर सामने आते रहते है। इससे पूर्व कांग्रेस पार्षद की तरफ से क्षेत्र में धरना दिया गया। वार्ड 19 पार्षद आजाद यादव निगमायुक्त को ज्ञापन सौंप चुके है। कांग्रेस की तरफ से मांग की जा रही है कि क्षेत्र में कलेक्टर गाइडलाइन के अनुरूप मुआवजा दें। जिससे बेघर होने के बाद लोग दूसरे स्थान पर मकान बना सकें।