top header advertisement
Home - उज्जैन << अ.भा. कबड्डी प्रतियोगिता दुसरे दिन के परिणाम

अ.भा. कबड्डी प्रतियोगिता दुसरे दिन के परिणाम


पुरूष वर्ग के परिणाम
01.     गांधी नगर विरूद्ध सत्यजीत एकेडमी पूणे के मध्य खेले गये मुकाबले में गांधीनगर ने 54-29 से जीत हासिल की।
02.    लक्की वाण्डर्स इन्दौर विरूद्ध देनीवाल झरझर के मध्य खेले गये मुकाबले में लक्की वाण्डर्स इन्दौर ने 17-06 से जीत हासिल की।
03.    उज्जैन एकेडमी उज्जैन विरूद्ध डीडी दिल्ली के मध्य खेले गये मुकाबले में डीडी दिल्ली ने 28-11 से जीत हासिल की।
04.    डीडी दिल्ली विरूद्ध भोपाल कार्पोरेशन के मध्य खेले गये मुकाबले में डीडी दिल्ली ने 28-11 से जीत हासिल की।
05.    निजामपुर दिल्ली विरूद्ध उज्जैन कार्पोरेशन के मध्य खेले गये मुकाबले में निजामपुर दिल्ली ने 33-17 से जीत हासिल की।
06.    सेन्ट्रल रेल्वे बम्बई विरूद्ध उज्जैन कार्पोरेशन के मध्य खेले गये मुकाबले में सेन्ट्रल रेल्वे बम्बई ने 48-28 से जीत हासिल की।
07.    इण्डियन आर्मी विरूद्ध लक्की वाण्डर्स इन्दौर के मध्य खेले गये मुकाबले में इण्डियन आर्मी ने 51-23 से जीत हासिल की।
08.    निजामपुर दिल्ली विरूद्ध सेन्ट्रल रेल्वे बम्बई के मध्य खेले गये मुकाबले में निजामपुर दिल्ली ने 41-32 से जीत हासिल की।
09.    सत्यजीत पुणे विरूद्ध भारती ग्रामीण खेल हरियाणा के मध्य खेले गये मुकाबले में भारतीय ग्रामीण खेल अकादमी हरियाणा ने 34-08 से जीत हासिल की।
महिला वर्ग के परिणाम
10.     उज्जैन कार्पोरेशन विरूद्ध लक्की केयर इन्दौर के मध्य खेले गये मुकाबले में लक्की केयर इन्दौर ने 42-10 से जीत हासिल की।
11.    गुरूकुल हरियाणा विरूद्ध सिद्धि विनायक बम्बई के मध्य खेले गये मुकाबले में गुरूकुल हरियाणा ने 48-18 से जीत हासिल की।
12.    लक्की वाण्डर्स इन्दौर विरूद्ध जनहित गाजियाबाद के मध्य खेले गये मुकाबले में जनहति गाजियाबाद ने 44-17 से जीत हासिल की।
13.    पुणे विरूद्ध बम्बई के मध्य खेले गये मुकाबले में पुणे ने 41-08 से जीत हासिल की।
14.    सिद्धि विनायक बम्बई विरूद्ध लक्की केयर इन्दौर के मध्य खेले गये मुकाबले में सिद्धि विनायक बम्बई ने 25-25 से जीत हासिल की।
15.    जनहित गाजियावाद विरूद्ध बम्बई के मध्य खेले गये मुकाबले में जनहित गाजियावाद ने 49-20 से जीत हासिल की।
कबड्डी स्पर्द्धा का समापन आज
    नगर निगम द्वारा दिनांक 15 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का समापन आज 18 दिसम्बर को कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबले के बाद क्षीरसागर मैदान पर किया जाएगा।

 

Leave a reply