नए साल से पोस्ट ऑफिस में भी बनने लगेंगे आधार कार्ड
Ujjain @ अब आपको आधार कार्ड बनवाने या सुधार कराने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। जनवरी से यह सुविधा नजदीकी पोस्ट ऑफिस में मिलने लगेगी। इसके लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग एवं स्पेशल टेस्ट कराए जा चुके हैं। जल्द ही मशीनों का इंस्टॉलेशन भी होने वाला है।
पहले चरण में जिला मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस में यह सुविधा शुरू की जाएगी। इन पोस्ट ऑफिस में नया आधार कार्ड बनवाने से लेकर संशोधन, डुप्लीकेट कॉपी आदि की सुविधा रहेगी। अब तक नि:शुल्क बनते आए आधार कार्ड को सरकार मुफ्त में नहीं बनाएगी। इसके लिए पोस्ट ऑफिस के जरिए प्रत्येक कार्ड जनरेट कराने की एवज में नागरिकों को 50 रुपए देना होंगे। इसी तरह अंगुली का निशान सुधरवाने या अपडेट कराने 25 रु., नाम, पता, जन्म तारीख आदि में संशोधन के 25 रुपए तथा खो जाने की स्थिति में डुप्लीकेट कार्ड जारी कराने 25 रुपए देना होंगे। यहां बता दें कि इस समय आधार नंबर सरकार की प्रत्येक योजना से जुड़ने या उसका लाभ लेने के लिए अनिवार्य कर दिया है।