बीजेपी की जीत पर विधायक अनिल फ़िरोजिय के ठुमके
गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की जीत के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी बीजेपी की जीत की खुशियां और जीत का जश्न मनाया गया जिसमें तराना विधायक अनिल फिरोजिया और उनके समर्थकों ने खमंड फापडे बांटकर जीत का जश्न मनाया । वंही ढोल की थाप पर विधायक तराना अनिल फिरोजिया ने ना सिर्फ गरबा किया बल्कि ठुमके भी लगाए ।