मानव अधिकार संरक्षण सप्ताह का समापन सम्पन्न
उज्जैन । मानव अधिकार संरक्षण परिषद मप्र/छग एवं केन्द्रीय जेल उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में केन्द्रीय जेल में मानव अधिकार संरक्षण सप्ताह का समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मानव अधिकारों का आदर्श एवं वर्दीधारियों का यथार्थ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व डीआईजी जेल डॉ.लालजी मिश्र, कुलपति प्रो.एसएस पाण्डेय एवं जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर द्वारा उक्त विषय पर सारगर्भित उद्बोधन दिया गया। समारोह में जेल अधीक्षक श्रीमती सोनकर का मानव अधिकार संरक्षण एवं उत्कृष्ट जेल सुधारात्मक कार्यों के लिये रत्न भारती पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ विधि अधिकारी जेल मुख्यालय भोपाल के श्री उदयप्रताप सिंह, मानव अधिकार संरक्षण परिषद के संयुक्त सचिव श्री सुरेन्द्र दुबे, जेल अधिकारी श्री संतोष कुमार लड़िया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के पूर्व संगीत शिरोमणि एवं निर्देशक श्री संजीव सिन्हा द्वारा संगीत एवं सरस्वती वन्दना गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। स्वागत उद्बोधन प्रो.डॉ.दिनेशदत्त चतुर्वेदी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र कुमार तिवारी ने किया और अन्त में आभार जेल उप अधीक्षक श्री एमएस रावत ने प्रकट किया। इस आशय की जानकारी जेल अधीक्षक द्वारा दी गई।