एकात्म यात्रा के सन्दर्भ में संवाद कार्यक्रम की व्यवस्था के सम्बन्ध में आज बैठक होगी
उज्जैन । आदिशंकराचार्यजी की एकात्म यात्रा के सन्दर्भ में जन-संवाद कार्यक्रम चारधाम मन्दिर के पास पार्किंग स्थल पर 19 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा। इससे सम्बन्धित बैठक सोमवार 18 दिसम्बर को शाम 6 बजे श्री महाकालेश्वर प्रवचन हॉल में आयोजित की गई है। बैठक में एकात्म यात्रा उज्जैन के नेतृत्वकर्ता सन्त स्वामी श्री परमानन्द सरस्वतीजी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी अपर कलेक्टर द्वारा दी गई।