मुख्यमंत्री श्री चौहान एकात्म यात्रा के शुभारम्भ एवं जन-संवाद कार्यक्रम में 19 दिसम्बर को शामिल होंगे
उज्जैन। आदिशंकराचार्यजी की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जन-जागरण अभियान के लिये एकात्म यात्रा का शुभारम्भ और जन-संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। कार्यक्रम 19 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से चारधाम मन्दिर के पास पार्किंग स्थल उज्जैन में आयोजित किया जायेगा। जन-संवाद कार्यक्रम के पश्चात सन्तों के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह जानकारी कलेक्टर द्वारा दी गई।