मदरसे में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
बच्चों को कंबल, मिठाई बांटकर दी स्वच्छ व स्वस्थ रहने की सीख
उज्जैन। मदरसा दारूल उल उलुम पर वैकल्पिक चिकित्सक संघ द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया साथ ही कंबल एवं मिठाई भी बच्चों को वितरित की गई।
मशाल एज्युकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अशरफ पठान के अनुसार संघ उपाध्यक्ष डॉ. मो. शकील अंसारी द्वारा संयोजित कार्यक्रम में बच्चों को सीख भी दी कि आप हाथ धोए बिना कुछ न खाएं, घर मदरसे सभी जगह स्वच्छता का ध्यान रखें और अपने बड़ों के साथ अदब से पेश आते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बने। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आकिल खान, जावेद अंसारी, मशाल एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अशरफ पठान, सदर आबिद भाई, मशाल यूनिट के अध्यक्ष जावेद अंसारी, याकूब भाई, मेहबूब आलम, मोहम्मद अली, फारूक कुरैशी, शोएब शाह, मो. दानिश मिर्जा, सुफियान अंसारी, जावेद खान, शाहबाज अली आदि मौजूद थे।